इंटरनेट आज हमारे लिए एक प्रकार का ऑनलाइन दुनिया बन गया है | पहले लोग सिर्फ एक शहर, गाँव इत्यादि जगह ही अपना बिज़नेस या जॉब करके पैसे कमाते थे | लेकिन अब वैसा नहीं है अब हमारे पास दो प्रकार की दुनिया आ गई है एक ऑफलाइन और एक ऑनलाइन और इन दोनों में सबसे ज्यादा और जल्दी से पैसे कमाने वाला दुनिया है इंटरनेट | आज लोग इंटरनेट पर लगभग सभी तरह के बिज़नेस कर रहें हैं और अच्छी कमाई भी कर पा रहें है | ऐसे में अगर आप भी पैसे कमाने के बारे में सोच रहें हैं तो आज का ये पोस्ट ख़ास तौर पर आपके लिए ही है | आज मैं आपको इंटरनेट से घर बैठे कुछ घंटे काम करके कैसे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं ? इसके बारे में आपको बताने वाला हूँ, यहाँ मैं आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के चार जबरदस्त तरीके बताऊंगा | तो आइये जानते हैं |

क्या एक स्टूडेंट अपने खर्च के लिए पैसे आसानी से कमा सकता है
वैसे तो पैसे तब कमाने चाहिए, जब आपने अपनी जरूरत की पढ़ाई पूरा कर लिया हो | लेकिन आज पैसे की समस्या सभी लोगो को होने लगा है क्योंकि आज लोगो को जितनी सैलरी मिलनी चाहिए उतनी नही मिल रही है और बहुत से लोगो को तो कई-कई महीने काम भी नही मिलते हैं |
ऐसे मे अगर आप एक स्टूडेंट है और आप अपने खर्ज के लिए पैसे कमाने चाहते हैं तो उसके दो तरीके हैं पहले ये कि आप अपने खाली समय मे बाजार से कुछ लाकर बेच लीजिये या आप कोचिंग बढ़ा सकते हैं तो कुछ बच्चों को पढ़ा लीजिये या फिर आप इंटरनेट पर कुछ समय देकर भी एक अच्छी सी कमाई कर सकते हैं हालांकि ये कोई नया तरीका नहीं है ये काम करके बहुत सारे लोग पहले से ही पैसे कमा रहें है और मैं खुद भी कमाता हूँ | आइये जानते हैं कि ऑनलाइन आप इंटरनेट पर क्या-क्या काम करके पैसे कमा सकते हैं ?
इंटरनेट पर क्या-क्या काम करके पैसे कमा सकते हैं
यू तो ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं | लेकिन यहाँ मै आपको केवल उन तरीकों के बारे मे बताऊँगा, जिनसे आसानी से और पार्ट टाइम से फूल टाइम तक ले जा सकते हैं | ये वो काम हैं जिनहे आप पहले पार्ट टाइम मे शुरू कारेंगे और जब उससे अच्छी कमाई आप करने लगे तो आप फिर उसे चाहें तो फूल टाइम करके और घर बैठे लाखो से भी बहुत ज्यादा कमा सकते हैं लेकिन इसमें आपको थोड़ा मेहनत और जोस की जरूरत होगी |
- अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपको किसी सब्जेक्ट मे अच्छा ज्ञान है तो आप एक उसे ब्लॉग पर लिख कर पैसे कमा सकते हैं, इसे ब्लॉगिंग करना कहा जाता है इसके बारे में अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये |
- अगर आप मोबाइल से या कैमरा से विडियो बना कर किसी सब्जेक्ट के बारे में लोगो को सीखा सकते हैं तो इससे भी आप कुछ ही समय मे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं, इसके लिए आप यूट्यूब पर एक चैनल बनाकर वहाँ विडियो अपलोड कर सकते हैं इसके बारे मे पूरा जानने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये |
- अगर आपको कोचिंग पढ़ाने का मन है और उससे पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए कई वेबसाइट है जिन पर आप पहले अपना अकाउंट बना लीजिये, फिर वहाँ से ऑनलाइन लोगो को कोचिंग पढ़ा सकते हैं | इन में कुछ पोपुलर वेबसाइट है जैसे:
- Vedantu
- TutorMe
- Tutorvista
- Meritnation
- अगर आप खुद का ब्लॉग बना कर ब्लॉगिंग नही करना चाहते है तो आप दूसरे लोगो के ब्लॉग के लिए आर्टिक्ल लिख कर और उन्हे वो आर्टिक्ल देकर पैसे कमा सकते हैं |
- अगर आपके पास इसके आलवा किसी और काम जिसमे मन है तो आप freelancer बन सकते हैं | कई freelancer वेबसाइट है जिन पर आप काम कर सकते हैं | freelancer मे कई टेक्निकल काम आते हैं |