आम तौर पर एक्सेल में टाइप किये गएँ डाटा को बुलवाने यानि सुनने के लिए एक्सेल में Speak Cells ऑप्शन का उपयोग करते हैं इसके बारे में मैंने आपको पिछले पोस्ट में बताया था | अगर आपने वो पोस्ट अभी तक नहीं पढ़ा है तो आप यहाँ क्लिक करके उस पोस्ट को पहले जरूर पढ़ लीजिये, जिससे आपको यह पोस्ट पढ़ने में आसानी हो | तो आइये अब Speak Cells ऑप्शन में ही थोड़ा एडवांस तरीके से आपको Speak Cells ऑप्शन का उपयोग करना सीखा देता हूँ | इसे सीखना काफी आसान है बस इसे करने से पहले आपको इससे पहले का पोस्ट जरूर पढ़ना है | Speak Cells ऑप्शन में मुख्य चार तरह के ऑप्शन्स और भी होते हैं |
< Speak Cells >
- Speak Cells -Stop Speaking Cells
- Speak Cells by Columns
- Speak Cells by Rows
- Speak Cells on Enter
Watch Video
[box type=”note” ] आने वाले नये वीडियो सबसे पहले देखने के लिए Subject Go चैनल Subscribe कर लीजिये, और नये वीडियो की जानकारी पाने के लिए बेल आइकॉन जरूर दबाएं | [/box]
5. Speak Cells का मतलब होता है किसी टेक्स्ट को Speech में बदलना या बुलवाना | अब बात करते हैं कि Speak Cells के साथ ये चार ऑप्शन्स कौन से हैं और इनका क्या उपयोग होता है ? ये चार ऑप्शन्स Speak Cells के साथ ही उपयोग होते है इनमें थोड़ा से अंतर् हैं जैसे: इनमें कोई कॉलम वाइज बोलने के लिए है तो कोई रॉ वाइज इत्यादि | आइये इन चारों ऑप्शन्स के उपयोग के बारे में मैं आपको बता देता हु |
- Speak Cells -Stop Speaking Cells : इसका उपयोग बोलते समय बिच में रोकने के लिए होता है | जैसे : आप कोई डाटा या लम्बा टेक्स्ट बुलवा रहें हों और उसे बिच में ही रोकना हो तो इसकी मदद से आप रोक सकते हैं, और फिर Speak Cells पर क्लिक कर उससे आगे बुलवा सकते हैं |
- Speak Cells by Columns : इसका उपयोग डाटा को कॉलम वाइज बुलवाने के लिए किया जाता है | इसे उपयोग करने के लिए अपना डाटा सेलेक्ट कीजिये उसके बाद इस पर क्लिक कीजिये और फिर बुलवाने के लिए Speak Cells ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये तो यह आपके डाटा को कॉलम वाइज बोलना शुरू कर देगा |
- Speak Cells by Rows : इसका उपयोग डाटा को रॉ वाइज बुलवाने के लिए किया जाता है | इसे उपयोग करने के लिए अपना डाटा सेलेक्ट कीजिये उसके बाद इस पर क्लिक कीजिये और फिर बुलवाने के लिए Speak Cells ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिये तो यह आपके डाटा को रॉ वाइज बोलना शुरू कर देगा |
- Speak Cells on Enter : ये ऑप्शन इन चारों ऑप्शन्स में सबसे अलग है | ये आपके द्वारा टाइप करते हुए डाटा को बोलेगा, इसे उपयोग करने के लिए इस पर क्लिक कर दीजिये और उसके बाद आप अपने एक्सेल शीट में कुछ भी टाइप कीजिये और एंटर दबाएं, यह आपके द्वारा टाइप किया गया टेक्स्ट या नंबर्स को बोलेगा |