MS-Word में पूरे पैराग्राफ से एक बार में Red लाइन कैसे हटाते हैं

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Red और Green लाइन क्यों आता है ? और इसे कैसे हटाते हैं इसके बारे में मैंने आपको पहले ही बता दिए हैं अगर आपने अभी तक नही पढ़ा है तो आप यहाँ क्लिक करके पढ़ सकते हैं आइये आज हम इसमें एक और समस्या का समाधान के बारे में जानते हैं, अक्सर जब भी किसी लाइन या पैराग्राफ के निचे Red या Green लाइन आ जाता है तो उसे आपको बार-बार एक-एक क्लिक करके हटाना पड़ता है तो आप में से बहुत से लोगो ने पूछा कि क्या इसे एक बार में ही पूरे पैराग्राफ से हटाने का कोई तरीका है तो इसी के बारे में मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ तो आइये जानते हैं …
MS-Word में पूरे पैराग्राफ से एक बार में Red लाइन कैसे हटाते हैं ?
MS-Word में पूरे पैराग्राफ से एक बार में Red लाइन क्या हटाया जा सकता है ? वो भी सिर्फ एक क्लिक करके तो इसका उत्तर है नहीं, आइये अब जानते हैं क्यों नहीं ? -क्योंकि अलग-अलग शब्दों में अलग-अलग स्पेलिंग और अलग-अलग ग्रामर मिस्टेक होते हैं और एक पैराग्राफ या लाइन में कई शब्द होते हैं उन सभी शब्दों के स्पेलिंग और ग्रामर मिस्टेक को सिर्फ एक क्लिक करके एक बार में सही नहीं किया जा सकता है और इसलिए बिना स्पेलिंग मिस्टेक और ग्रामर मिस्टेक सही किये Red लाइन को भी नहीं हटा सकते हैं अगर हम Ignore All करके भी Red लाइन को हटाएँगें तो भी एक बार में नहीं हो सकता है इसे मैनुअली क्लिक करके ही सही करना पड़ता है और यही सही तरीका है |
इसलिए उम्मीद है अब आप समझ चुके हैं कि MS-Word में पूरे पैराग्राफ से एक बार में Red लाइन को सिर्फ एक क्लिक करके नहीं हटाया जा सकता है |
Watch