RAM कितने प्रकार के होते हैं ? How many types ram ?
RAM मुख्य दो प्रकार के होते हैं |
- SDRAM (DRAM)
- SRAM
हम सभी जानते हैं कि कम्प्यूटर हो या मोबाइल उसमें काम करने के लिए और उसकी ऑपरेटिंग सिस्टम को चलाने और डाटा को प्रोसैस (Process) करने के लिए RAM की जरूरत पड़ती है |

SDRAM क्या होते हैं ?
SDRAM का फूल फॉर्म: Synchronous Dynamic Random Access Memory होते हैं |
SDRAM बाजार मे इन नामों से आते हैं जैसे: SDRAM –DDR1, DDR2, DDR3, DDR4 इत्यादि |
इन सभी रैम का उपयोग कम्प्यूटर और मोबाइल में किया जाता है |
- ये बहुत दिनो तक चलता है |
- इसे बार-बार रिफ्रेश करना पड़ता है यानि इसे पावर की जरूरत होता है |
- इसकी स्पीड काफी कम होती है |
- इसे Cache मेमोरी के लिए इस्तेमाल किया जाता है |
- इसकी साइज़ कम होती है |
- कम्प्यूटर में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है |
- कम्प्यूटर को डाटा प्रोसैस करने के लिए कुछ कोड की जरूरत होती है इसका उपयोग इसी काम को करने के लिए होता है |
- DRAM केपिस्टर (Capacitor) और ट्रंजिस्टर (Transistor) से बने हुये स्टोरेज सेल (Cell) में डाटा की हर बिट को स्टोर करता है |
- DRAM को Dynamic स्टोरेज Cell भी माना जाता है, क्योंकि इसे हर एक मिली सेकंड में रिफ्रेश होने के लिए एक इलेक्ट्रोनिक चार्ज की जरूरत पड़ती है | जिससे ये केपिस्टर (Capacitor) से लीक हो रहें चार्ज की कमी को पूरा करता है |
- ये बाकी रैम से सस्ते होते हैं |
- ये बिजली का उपयोग बाकी रैम से ज्यादा करता है |
- SDRAM (DRAM) को ज़्यादातर DRAM का ही नाम माना जाता है |
- SDRAM (DRAM) को डबल डाटा रेट (Double Data Rate) और सिंगल डाटा रेट (Single Data Rate) के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इनमे ये दो तरह के रैम आते हैं एक डबल और सिंगल पावर का |
- इसे Dynamic RAM के नाम से भी जाना जाता है |
आइये अब दूसरे यानि SRAM के बारे में जानते हैं |
SRAM क्या है ?
- ये एक प्रकार का स्थिर रैम होता है यानि इसमें डाटा तब तक रहेगा जब तक इसमें बिजली आती रहेगी |
- इसे SRAM और Static RAM कहा जाता है |
- ये बार-बार रिफ्रेश नही होता है, इसे बार-बार रिफ्रेश होने की जरूरत नही होती है |
- य काफी तेज स्पीड से चलता है और डाटा को प्रोसैस (Process) करता है |
- इसे DRAM से ज्यादा चिप यानि स्टोरेज चाहिए होता है |
- ये बाकी सभी RAM से महंगा होता है |
- SRAM को Cache मेमोरी के हिसाब से उपयोग किया जाता है |
- इसे चलने के लिए कम पावर की जरूरत पड़ता है |
Cache मेमोरी सबसे तेज मेमोरी होता है |
DDR का मतलब: Double Data Rate होता है |
Watch Video