अगर आप Business करते हैं जो Internet से जुड़ा (Related) हो जैसे: किसी वेबसाइट से Server यानि होस्टिंग जैसी सुविधा ले रहें है और कभी आपको उस कंपनी से कोई हेल्प यानि Support की जरुरत पड़ जाये और इस Condition में आपको अपने साइट का Cpanel Login डिटेल जैसे: Username, Password उस Service provider को देना पड़ जाये तो इसके लिए आप कौन-सा Website, Service या क्या तरीका चुनेगें ? तो इसका उत्तर हो सकता है कि आप E-mail कहें पर इस Condition में ज्यादातर लोग E-mail, Whatsapp इत्यादि का उपयोग नहीं करते हैं क्योंकि यह सभी आपके मैसेज, Calling को एक Server पर स्टोर करते हैं |
अब आप सोच रहें होंगे कि तो अब अपना पर्सनल लॉगिन Detail कैसे शेयर करें ? तो इसके लिए कई अलग-अलग Website है जिससे आप अपने प्राइवेट जानकारी Share कर सकते हैं | इन वेबसाइट में सबसे पहले आपको अपना Text, message लिखने के लिए एक जगहे (Space) दिया जाता है और वह Information Automatic डिलीट कब या कितने समय बाद हो उसका Time सेट कर सकते हैं और उसे ओपन (Open) करने से पहले उसके लिए भी पासवर्ड (Password) सेट कर सकते हैं सेट किया गया Time के अनुसार वह Information अपने आप डिलीट हो जाता है, जिससे फिर उसे कोई भी देख नहीं सकता है |

उदहारण के लिए कुछ वेबसाइट :